उत्तर प्रदेश के लोनी में नगर पालिका परिषद की एक महिला अधिकारी की पहल पर कुछ स्थानीय महिलाओं ने ‘जीरो वेस्ट विजन’ की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया है। यहां गौशाला से निकलने वाले गोबर का इस्तेमाल कर उससे अगरबत्तियां और लोबान कप बनाए जा रहे हैं। पहले जो गोबर यहां नाले-नालियां जाम होने का सबब बन रहा था, आज वह ‘राजस्व, व्यापार और रोजगार’ का माध्यम बन रहा है।
लखनऊ। स्वच्छता को केंद्र बिंदु में रखते हुए उत्तर प्रदेश की एक नई तस्वीर पेश करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उत्तर प्रदेश के तहत 75 घंटे का एक बेमिसाल अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वर्षों से जमा कचरे के ढेरों को चिन्हित कर उन्हें एक-एक करके समाप्त ही नहीं किया गया। बल्कि उन स्थानों को जनउपयोगी रूप में विकसित किया गया। यह बेहद सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल साबित हुई। यह एक ऐसा अभियान रहा जिसने साबित कर दिखाया कि यदि इरादे मजबूत हों तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता।